लखनऊ, मई 10 -- तेलीबाग के लौंगाखेड़ा में रिश्तेदार के घर आए युवक पर पांच हजारी गैंग के सदस्यों ने जानलेवा हमला किया। गम्भीर रूप से घायल युवक को सड़क किनारे फेंक कर आरोपित भाग गए। इस बीच किसी परिचित ने युवक को पहचान कर परिवार को सूचना दी। युवक के चाचा ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपितों को तलाश रही है। आपका भतीजा सड़क किनारे पड़ा है... आलमबाग निवासी धर्मपाल के मुताबिक गुरुवार को भतीजा विजय उर्फ रॉबिन गुरुवार को तेलीबाग लौंगाखेड़ा में एक रिश्तेदार के घर गया था। देर शाम पिता को अनजान नम्बर से कॉल कर बताया गया कि रॉबिन खून से लथपथ लौंगाखेड़ा के पास पड़ा है। बेटे के बारे में सूचना मिलने पर पिता ने भाई धर्मपाल को सूचना दी। रॉबिन को इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी...