गुड़गांव, दिसम्बर 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नए गुरुग्राम की पांच सड़कों पर बस क्यू शेल्टर के निर्माण में पेड़ अड़चन बने हुए हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की बागवानी शाखा ने इन पेड़ों की कटाई और विस्थापित करने की मंजूरी वन विभाग से मांगी थी। वन विभाग ने गांव कादीपुर में वन क्षेत्र की जमीन की चारदीवारी नहीं करने की आपत्ति लगाते हुए मंजूरी देने से इंकार कर दिया। जीएमडीए ने सेक्टर-68 से लेकर सेक्टर-95 तक की मुख्य सड़कों पर 80 बस क्यू शेल्टर का निर्माण करने के लिए एक कंपनी को करीब 17.95 करोड़ रुपये का टेंडर आवंटित किया हुआ है। पिछले साल पांच नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी। अब सेक्टर-84, सेक्टर-88, सेक्टर-85, सेक्टर-89 और सेक्टर-86 में बस क्यू शेल्टर के निर्माण में जीएमडीए क...