गोंडा, नवम्बर 7 -- गोण्डा, संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने कटरा विधानसभा क्षेत्र के चिलबिला खत्तीपुर के पांच सड़कों के निर्माण के लिए शुक्रवार को सीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। पत्र में बताया गया हैकि जर्जर अवस्था में होने के बावजूद इन सड़कों के संवारने पर बीते कई वर्षो से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मौजूदा प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्होने वहां उनके वोट नहीं होने से कोई प्रस्ताव नहीं किए। पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र अज्जू के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम बनकटी में महादेव के घर से कालीमाता मंदिर , चिलबिला डिहिवा में प्राथमिक स्कूल से विनोद यादव के घर तक , गंगाधाम स्टेशन से गोण्डा बहराइच लिंक रोड तक तीरथ राज तिवारी के घर से गोण्डा बहराइच हाईवे आदि सड़कों की हालत खस्ताहाल है। ज्ञापन देने में शोभाराम, विश्वनाथ प्रजापति, रामके...