गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। टीबी जांच के लिए पांच नए माइक्रोस्कोप खोराबार पीएचसी में रखे हुए मिले हैं। इन मशीनों को अब उन स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा, जहां टीबी जांच की मशीनें पुरानी हो चुकी हैं। इससे जांच सटीक होगी और टीबी के इलाज में मदद मिलेगी। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. गणेश यादव ने बताया कि सीएमओ डॉ. राजेश झा के निरीक्षण के दौरान खोराबार पीएचसी पर पांच नए माइक्रोस्कोप रखे हुए मिले हैं। ये सभी बिल्कुल नए और आधुनिक हैं। इन्हें उन केंद्रों पर भेजा जाएगा, जहां पर माइक्रोस्कोप पुराने हो गए हैं। इनमें ब्रह्मपुर व जंगल कौड़िया शामिल हैं। अन्य केंद्रों में मशीनों की स्थिति देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...