पूर्णिया, जनवरी 21 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत के सभा कक्ष में मंगलवार को स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर स्वच्छता साथी पद पर पांच व्यक्तियों का चयन किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मिकुल देवी, कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी एवं उपाध्यक्ष जय प्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से चयनित सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नव-नियुक्त स्वच्छता साथियों से ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पांच नए स्वच्छता साथियों की नियुक्ति से साफ-सफाई व्यवस्था में और मजबूती आएगी तथा आम नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम में राहुल आलम, विशाल विवेक, रंजन कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि ...