फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- बस अड्डा इंचार्ज व सीआईए क्राइम बांच ने यात्रियों के सामान की जांच की -रेलवे स्टेशन पर खोजी कुत्तों के साथ पुलिस ने जांच अभियान चलाया -मेट्रो स्टेशनों के नीचे और बाजारों में नहीं दिखी सुरक्षा व्यवस्था ------------ वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में कार में धमाके और फरीदाबाद के फतेहपुर तगा व धौज में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। फरीदाबाद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखने के लिए बदरपुर बॉर्डर यातायात पुलिस अभियान चलाया हुआ है। इसके अलावा बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर भी जांच पड़ताल के आदेश के दिए गए थे। इसे लेकर हिन्दुस्तान ने पांच स्थान, पांच रिपोर्टर किया। इसमें पुलिस ने कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक चौबंद किया था, लेकिन मेट्रो स्टेशन के नीचे और बा...