गोपालगंज, अक्टूबर 25 -- पंचदेवरी में श्रद्धा व उत्साह के साथ महावीरी झंडा मेला संपन्न हर झंडा उठाने वाले स्थल पर दंडाधिकारी और पुलिस थी तैनात पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड में गुरुवार की देर रात परंपरा और भक्ति के रंग में सराबोर महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। क्षेत्र के सिकटिया खास, पंचदेवरी, सिकटिया सुजान, चैन टोला और तिवारी छपारा से इस वर्ष विधि-विधानपूर्वक महावीरी झंडा उठाया गया। झंडा उठने के साथ ही पूरा इलाका जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा। शाम होते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मंदिरों व मेला स्थलों पर जुटने लगे। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और बजरंग बली के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। युवक मंडलों ने आकर्षक झंडा यात्रा निकाली और पारंपरिक अखाड़ा कला का शानदार प्रदर्शन किया। बच्च...