आरा, जुलाई 2 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो के परमानन्द नगर में चातुर्मास व्रत स्थल पर भारत के महान संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कलयुग के बारे में विस्तार से समझाया। स्वामी जी ने कहा सतयुग, त्रेता और द्वापर के बाद जब कलयुग का आगमन हो रहा था, उस समय राजा परीक्षित राजकाज की व्यवस्था देख रहे थे। परीक्षित धर्मात्मा राजा थे, जिनके राज्य में पाप नहीं होता था। इसलिए आगमन के समय कलयुग ने राजा परीक्षित से अपने लिए कुछ स्थानों की मांग की थी। एक व्यक्ति काला कपड़ा पहने हुए एक गाय और बैल को डंडे से पीट रहा था। उस गाय और बैल के तीन पैर टूटे हुए थे। इसके बाद भी वह आदमी लगातार गाय और बैल को मार रहा था। उसी समय राजा परीक्षित ने उस व्यक्ति से पूछा कि तुम कौन हो और मेरे राज्य में इस तरीके से तुम अत्य...