लातेहार, अगस्त 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में पांच स्कूल प्रतिनियुक्त शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। इन स्कूलों में एक तरह से कोई शिक्षक पदस्थापित नहीं है। इन स्कूलों में एक - एक ही शिक्षक कार्यरत हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन कार्यरत शिक्षक को किस तरह विद्यालय संचालन में दिक्कत होती होगी। खबरों के अनुसार रामी,सिंधोरवा,गासेदाग,पुटुवागढ़ और लाभर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में कोई शिक्षक पदस्थापित नही हैं। सेवानिवृत्त आदि कारणों से पूर्व से पदस्थापित शिक्षक का पद खाली है। शिक्षक के अभाव में गासेदाग, सिंधोरवा और लाभर प्राथमिक स्कूल में पारा शिक्षक को प्रतिनियुक्ति कर प्रभार दिया गया है। जबकि डोरामी और पुटुवागढ़ प्राथमिक विद्यालय में दूसरे स्कूल के एक - एक सरकारी टीचर को प्रतिनियुक्त कर उक्त दोनों स्कूल को संचालित...