बदायूं, मई 21 -- जनपद के सरकारी विद्यालयों से एमडीएम की सैंपलिंग के नमूने फेल हो गये। रिपोर्ट में पांच विद्यालयों का एमडीएम का नमूना फेल हो गया है। एडीएम प्रशासन ने बीएसए को संबधित ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य सहित कमेटी का जवाब तलब कर कार्रवाई करने को कहा। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक की। सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिषदीय विद्यालयों में बनाए गए मध्यान्ह भोजन के लिए गए 170 नमूनों में से 25 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिसमें से 05 नमूने परीक्षण में फेल हो गए हैं। इसके संबंध में बीएसए को पत्र लिखकर अवगत कराया दिया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठानों के 180 निरीक्षण किए गए व 47 छापे...