बलिया, दिसम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। बेल्थरारोड नगर पंचायत के यादव नगर निवासी राहुल यादव उर्फ आयुष हत्याकांड तीन शूटरों समेत एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि एक नामजद आरोपी रॉबिन सिंह ने मऊ कोतवाली में सरेंडर कर दिया है, जबकि तीन पवन सिंह, रोहित वर्मा और राज वर्मा फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में नामजद आरोपियों के साथ कई अन्य रडार पर हैं। घर से कुछ दूरी पर ही 13 दिसम्बर की देर शाम बदमाशों ने आयुष को गोली मार दी। घायलावस्था में उसे वाराणसी ले जाया गया जहां पर उसी रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के जलपुरवा निवासी रॉबिन सिंह, उभांव थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी पवन सिंह और बेल्थरारोड कस्बा के रोहित और राज के ख...