बक्सर, अक्टूबर 13 -- पेज चार के लिए ------ अनदेखी धनछपरा गांव के मतदाताओं को मताधिकार के लिए जाना पड़ता है गहौना मतदान केन्द्र की दूरी अधिक होने के कारण अधिकांश लोग नहीं देते वोट शंभूनाथ पांडेय रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर प्रखंड के गहौना पंचायत के धनछपरा गांव में मतदान केन्द्र नहीं है। इससे वहां के लोगों को वोट देने के लिए अपने गांव से लगभग 04 किलोमीटर दूर देवकुली गांव जाना पड़ता है। दूरी अधिक होने के चलते अधिकांश लोग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो धनछपरा में करीब 05 सौ मतदाता हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस गांव में अब तक मतदान केन्द्र नहीं बन पाया। इससे यहां के लोगों में जिला प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है। इस साल बरसात में आयी बाढ़ की वजह से धनछपरा गांव और मतदान केन्द्र को आ...