सासाराम, मई 12 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तेलड़ा गांव में शराब निमार्ण मिली शिकायत पर रविवार रात छापेमारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार पिता मनोज मुसहर को 3.5 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस छापेमारी मे गांव के सिवान से 500 लीटर महुआ पास विनष्ट किया गया। बताते चलें कि महादलित की बस्ती होने के कारणवश यहां शराब पीने, बेचने व निमार्ण की गतिविधियां चलती रही है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शराब के नशे की हालत में अशोक बिंद पिता ढोंढा बिंद ग्राम मचवार को पकड़ न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...