पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पूरनपुर। धान और गन्ने के मूल्य में पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी करने की मांग को लेकर भाकियू चढूनी ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि धान मंडी में सुचारु रूप से खरीदवाया जाए। राइस मिलों पर औने-पौने दामों पर धान खरीदा जा रहा है। उस धान की नमी को चेक कराकर बाजिव दाम दिलाए जाए। राइस मिलों पर कर्दा कटौती और सीडी के नाम पर हो रही लूट को बंद कराया जाए। जिले में डीएपी खाद की उपलब्धता कराई जाए। धान का पंजीकरण प्रति एकड 19.5 क्विंटल किया जाए। इसके अलावा कहा गया है कि गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। ज्ञापन में जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह क...