फतेहपुर, जुलाई 14 -- फतेहपुर, संवाददाता। गाजीपुर थाना के दरौली गांव में रविवार रात मामूली लेनदेन को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद इतना बढ़ा कि एक की जान चली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपित को हिरासत में लिया है। वीरेंद्र सविता और उसके भाई राजेंद्र के बीच रविवार रात करीब 10 बजे पांच सौ रुपये को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। गुस्से में आकर राजेंद्र ने ईंट से वीरेंद्र के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेंद्र को हिरासत में ले लिया है। सीओ दुर्गेशदीप ने बताया कि लेनदेन को लेकर भाइयों में विवाद हुआ है, जिसमें घायल एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मुख्य आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हि...