हरदोई, अक्टूबर 21 -- हरदोई। संवाददाता हरदोई जिले में दीपावली की देर रात शराब के लिए मां से पांच सौ रुपए नही मिलने से नाराज होकर युवक ने उससे मारपीट की। यह देख बड़े भाई को छोटे भाई ने बुरी तरह पीटकर मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपित को हिरासत में लिया । एसएचओ राकेस यादव ने बताया कि मां को तहरीर देने के लिए थाने लाया गया है । गांव आदमपुर निवासी शिवदेवी के पति बहादुर बहेलिया की दो साल पहले मौत हो गई। नतीजन तीन बीघा खेत शिवदेवी के नाम दर्ज हो गया। बताया जाता है कि इनके तीन सन्तानों में बड़े नीरज को शराब पीने की लत लग गई । इसके चलते कन्नौज के गोधनी निवासी पत्नी लक्ष्मी कई साल पहले घर छोड़कर चली गई । जबकि छोटे बेटे रामकिसन की पत्नी इस समय मायके गई हुई है। अकेली शादीशुदा बहन ससुराल में है। ग्रामीणो के मुताबिक शराब के लती...