प्रयागराज, अप्रैल 25 -- शहर के औचक निरीक्षण में नवागत नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा को भरद्वाज आश्रम के पास गंदगी मिली। उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अफसरों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाएं। अगर किसी दुकान के बाहर डस्टबिन न हो तो दुकानदार से पांच सौ रुपये लेकर डस्टबिन दें और कहीं गंदगी फैली दिखे तो 100 रुपये का जुर्माना लिया जाए। नालियों की सफाई न होने पर आगे से पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि डस्टबिन को चूने के घेरे के भीतर रखा जाए। नगर आयुक्त ने एसएलएफ (साइंटिफिक लैंडफिल) साइट का भी निरीक्षण किया और कचरे से वैकल्पिक ईंधन तैयार करने के लिए कार्यरत कंपनी को शेडर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कंपनी को सीमेंट कंपनियों तक पहुंचाने के लिए अन्य कंपनियों से भी समन्वय बैठाने के लिए मीटिंग करने को कहा। नि...