महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को शहर के मैरेज लॉन में आयोजित तिरंगा महोत्सव देशभक्ति के रंग से सराबोर हो गया। स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य चौराहे तक निकाली गई पांच सौ मीटर लंबी तिरंगा यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बैंड की गूंज, झंडों की लहराती कतारें और भारत माता की जय के नारों ने पूरे नगर में देशप्रेम का उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम संतोष कुमार शर्मा, सीडीओ अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे, एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार और सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, डीडीओ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने चित्र प्रदर्शनी और रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। शिविर में 12 लोगों...