बहराइच, नवम्बर 22 -- बहराइच, संवाददाता। तेजवापुर में चल रही दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में कई विकास खंडों के बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। विजई खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया। 400 मीटर रेस में प्रा.वि. लालपुर जगदीशपुर के श्याम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें स्वर्ण पदक दिया गया। 100 मीटर रेस में प्रा.वि. लालपुर जगदीशपुर की दिव्यांशी सिंह प्रथम स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में नरौड़ा की सिधी सिंह द्वितीय स्थान पर रही। 50 मीटर रेस में प्रा.वि. लालपुर जगदीशपुर की दिव्यांशी सिंह द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में प्रा.वि. लालपुर जगदीशपुर के रहमान अली तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में लालपुर जगदीशपुर के श्याम कुमार व जोया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पीटी नासिरगंज...