बक्सर, नवम्बर 12 -- आदेश किसी प्रकार के वाहनों के प्रवेश की अनुमति भी नहीं होगी उत्तेजना फैलाने व बोलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में धारा-163 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है। शहर के बाजार समिति परिसर में स्थित सीएमआर गोदाम में आगामी 14 नवंबर को सुबह 08 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसे लेकर बुधवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की ओर से मतगणना के दिन उक्त स्थल व इसके आसपास विधि-व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए कई अहम आदेश जारी किए है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में हरेक प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। साथ ही किसी प्रकार के वाहनों के प्रवेश की अनुमति भी नहीं होगी। इ...