रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम ने पांच सौ बड़े बकाएदारों से कर मद में वसूली को लेकर कवायद तेज कर दी है। भवनों की होल्डिंग जांच के काम में तेजी लाई जाएगी। निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने बाजार शाखा के अधिकारियों को बड़े बकाएदारों को नोटिस निर्गत करने एवं भुगतान को लेकर तय समय-सीमा पर नजर रखने का आदेश दिया है। अपर प्रशासक सोमवार को निगम सभागार में बाजार शाखा की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने सूचीबद्ध बड़े बकाएदारों से कर मद में वसूली को लेकर सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक एवं कर संग्रहकर्ता की अलग-अलग टीम बनाने का निर्देश दिया। प्रत्येक टीम को बकाएदारों से संपर्क कर भुगतान के लिए दबाव बनाने, हर सप्ताह क्षेत्र भ्रमण, वसूली की प्रगति को लेकर सप्ताहांत में अपर प्रशासक को प्रतिवेदन भेजने का काम करेगी। 20 हजार वर्...