भदोही, अक्टूबर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं सर्वम सेवा संस्था के सहयोग से सोमवार को पोषण पोटली वितरण का आयोजन किया गया। इसमें डीएम शैलेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्र एवं सीएमओ डॉ. संतोष कुमार और संस्था के लोगों द्वारा कुल पांच सौ टीबी मरीजों में पोषण पोटली वितरित किया गया। पटेल नगर स्थित एक प्रतिष्ठान में पोषण पोटली वितरण में कार्यक्रम में मरीजों को बीमारी से बचाव एवं लक्षण की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सर्वम सेवा संस्था के संजय भट्टाचार्य एवं सतीश शंकर यादव डीपीपीएमसी मिर्जापुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प टीबी मुक्त भार...