जौनपुर, दिसम्बर 14 -- सरकी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बसगीत गांव में रविवार को ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव उर्फ गुड्डू यादव की ओर से पांच सौ जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने कहा कि गरीबों और असहायों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को संबल प्रदान करते हैं। ग्राम प्रधान ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूरनपुर रामसमुझ यादव, अशोक यादव, रामबली राम, विजय बहादुर यादव, रामबली सरोज, कन्हैया सरोज, धनेश्वर, मालती देवी, शशिकांत यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...