सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर। नगर निगम टैक्स को लेकर स्कूल संचालकों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगरायुक्त को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर बताया गया और पांच सौ गज क्षेत्रफल तक के निजी स्कूलों पर गृहकर और जलकर न लगाए जाए जाने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी माध्यम के निजी स्कूल पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ये स्कूल मुख्यतः गली-मोहल्लों, मलिन बस्तियों और पिछड़े क्षेत्रों में गरीब अभिभावकों के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि नगर निगम की ओर से इन स्कूलों पर हाउस टैक्स और जलकर के रूप में हजारों रुपये का बोझ डाला...