बलिया, सितम्बर 7 -- बलिया, संवाददाता। आबकारी विभाग की टीम ने पांच सौ किलो प्रतिबंधित शीरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के डोमडेरा के एक मकान में भारी मात्रा में शीरा मौजूद होने की सूचना पर शुक्रवार की रात आबकारी विभाग की टीम पहुंच गयी। टीम ने चाहरदीवारी के अंदर मौजूद रसड़ा कस्बा के प्राइवेट बस स्टैंड निवासी खुर्शीद अहमद को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर मकान के अलग-अलग जगहों पर रखे गये 20-20 किलो के 25 कनस्तर शीरा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शीरा लखीमपुर से लाकर यहां रखा था। उसने यह भी बताया कि शीराा का प्रयोग तम्बाकू और पशु आहार बनाने में प्रयोग करता है। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो दिनेश क...