गिरडीह, जुलाई 14 -- बगोदर। पवित्र सावन महीने में भगवान भोले के प्रति आस्था और भक्ति व्यक्त करने के लिए चार शिव भक्त कठोर कांवड़ यात्रा करने का संकल्प लेकर पांच सौ किमी पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं। कांवड़ में 21- 21 लीटर जल लेकर शिवभक्तों के द्वारा यात्रा किया जा रहा है। हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत नापो खुर्द स्थित मुरली पहाड़ धाम से सात जुलाई को जल लेकर सुल्तानगंज, देवघर और बासुकीनाथ की यात्रा पर निकले शिव भक्तों की टोली रविवार को बगोदर होकर गुजरी तब लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। पैदल यात्रा पर निकले शिवभक्तों में कृष्णा कुमार, सागर कुमार, बबलू कुमार एवं रंजन कुमार शामिल हैं। शिवभक्तों ने बताया कि 5 सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं। पहले सुल्तानगंज जाएंगे और फिर वहां से पैदल यात्रा तय करते हुए देवघर पहुंचेंगे। यहां ब...