दरभंगा, फरवरी 19 -- दरभंगा/जाले, हिटी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत पांच सौ करोड़ की लागत से छह सौ किलोमीटर में 350 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। यह जानकारी मंगलवार को देते हुए सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गत दिनों हुई बैठक में उन्होंने इन सड़कों की अनुशंसा की थी। सांसद ने कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विस क्षेत्रों में टूटी और बहुत पहले बनी पांच सौ सड़कों के स्थान पर नयी सड़कों के निर्माण के लिए सूची सौंपी गई थी। इस आलोक में यह स्वीकृति दी गई है। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि दरभंगा शहरी तथा ग्रामीण विस क्षेत्र के साथ बेनीपुर, गौड़ा...