दरभंगा, दिसम्बर 9 -- दरभंगा। दरभंगा सांसद सह लोस में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मोदी सरकार की ओर से मिथिला के पाग पर डाक टिकट जारी करने तथा मिथिला की ऐतिहासिक पांडुलिपियों के संरक्षण एवं विस्तार के लिए पांच सौ करोड़ रुपए की राशि की घोषणा के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मिथिला की हर प्राचीन विरासत को वैश्विक मंच उपलब्ध कराकर केंद्र की एनडीए सरकार ने मिथिला की ज्ञान परंपरा को फिर से जीवंत कर दिया है जो मिथिला के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में एनडीए सांसदों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें पाग, चादर व मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश व दरभंगा की सभी 10 सीटों पर एनडीए की हुई जीत के लिए भी उन्हें बधाई दी। इस मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने मैथिल...