अमरोहा, सितम्बर 21 -- डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिम्मेदार अफसरों की बैठक ली। पांच से 31 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता के लिए के लिए निर्देश दिए। कहा कि अभियान के दौरान जनसहभागिता के माध्यम से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। जलभराव को जल्द समाप्त किया जाए। स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण एवं शहरी टास्क फोर्स बैठकें और ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सहायकों के संवेदीकरण के लिए ब्लॉक स्तरीय बैठकें निर्धारित समय पर कर ली जाएं। इस दौरान सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह, सीवीओ डा.आभा दत्त, डीपीओ ज्ञ...