सहरसा, जुलाई 19 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। पांच अगस्त से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी डाकघरों में यूपीआई के जरिए भुगतान की सुविधा शुरू होगी। क्यू आर कोड को स्कैन कर लोग डिजिटल तरीके से डाकघरों के काउंटरों पर भुगतान कर सकेंगे। कैशलेस सुविधा के अलावा लोगों के लिए नगद भुगतान करने की व्यवस्था भी लागू रहेगी। इसके अलावा ओटीपी व जीपीएस ट्रैकिंग आधारित डाक वितरण प्रणाली को भी लागू किया जाएगा। जिससे डाकिये को लोगों के घरों पर पहुंचकर डाक उपलब्ध कराना पड़ेगा। डाकघर या कहीं बैठकर फर्जी हस्ताक्षर कर डाक वितरण करने या पते पर उपलब्ध नहीं रहना दिखाने जैसी कार्यप्रणाली पर अंकुश लगेगा। दरअसल, जीपीएस ट्रैकिंग व्यवस्था के कारण लोकेशन तक पहुंचना डाकिये की मजबूरी बनेगी। ओटीपी व्यवस्था कारण भी उसे डाक जिसके नाम से है उससे संपर्क करना पड़ेगा। पूर्वी प्रक्षे...