शाहजहांपुर, मई 4 -- बिजली निगम में एक बार फिर से संविदा कर्मियों को हटाने को लेकर सूची बनाई जाने लगी है, जिसको लेकर कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बरेली मंडल के पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर तथा बरेली में बिजली निगम के अंतर्गत संविदा कर्मियों को हटाने को लेकर जारी हुए मौखिक आदेश पर डिवीजन स्तर से नाम की छटनी शुरू हो गई है। कर्मियों को बाहर निकाले जाने की जानकारी होने पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन की ओर से विशाल धरना प्रदर्शन करने तथा सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही गई है। संविदा कर्मियों की ओर से पांच मई से कार्य ठप कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए अधीक्षण अभियंता को नोटिस दे दिया है। ऐसे में कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जिले ही नहीं बल्कि पूरे बरेली मंडल की बिजली सप्लाई पर संकट मंडरा सकता है। क्योंकि ...