कानपुर, मई 1 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षाएं पांच मई से शुरू होगी। वार्षिक पैटर्न पर आधारित स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की बैक पेपर की परीक्षाएं पांच मई से शुरू होगी। परीक्षा में पहली पाली सुबह आठ से 11 बजे, दूसरी पाली दोपहर डेढ़ से साढ़े चार बजे के बीच होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...