बरेली, जनवरी 31 -- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में संचालित वार्षिकी प्रणाली के अंतर्गत स्नातक स्तर, परास्नातक स्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के संस्थागत, भूतपूर्व परीक्षा वर्ष 2025 एवं 2024 अथवा इससे पूर्व के वर्षों के स्नातक स्तर पर खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा और पर्यावरण विज्ञान विषय में नॉट क्लीयर्ड छात्रों के लिए विशेष परीक्षा सुधार परीक्षा के आवेदन 5 फरवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। छात्र 20 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरकर ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने और कॉलेज से आवेदन पत्र को ऑनलाइन अप्रूव्ड करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...