हाथरस, सितम्बर 4 -- पांच से दाऊजी मेले में लगेगा तीन दिवसीय निशुल्क न्यूरो थेरेपी कैम्प -(A) पांच से दाऊजी मेले में लगेगा तीन दिवसीय निशुल्क न्यूरो थेरेपी कैम्प हाथरस। दाऊजी मेले में आने वाले लोगों के लिए तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सीय शिविर लगेगा। यह तीन दिवसीय न्यूरो थेरेपी उपचार कैम्प दो दिन अग्रवाल शिविर और एक दिन स्वर्णकार शिविर में शाम चार बजे से रात आठ बजे तक लगेगा। तीन दिवसीय निशुल्क न्यूरो थेरेपी उपचार कैम्प का आयोजन पांच और छह सितंबर को अग्रवाल शिविर में वहीं तीसरे दिन सात सितंबर को स्वर्णकार शिविर में लगेगा। यह उपचार कैम्प तीनों दिन शाम चार बजे से रात आठ बजे तक लगेगा। इस शिविर में न्यूरो थेरेपिस्ट डॉक्टर अमित वर्मा जॉइंट पेन स्पेशलिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट सीनियर न्यूरो थेरेपिस्ट डॉक्टर नवल किशोर पेट रोग विशेषज्ञ व न्यूरो थेरेपिस्ट डॉ...