चतरा, अक्टूबर 30 -- टंडवा निज प्रतिनिधि एक अपराधिक कांड के लिए युवा महज़ पांच से दस हजार रू लेकर कोयलांचल में अपराध की दुनिया में प्रवेश कर रहे है। यह खुलासा एनटीपीसी के कोल गेट में रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना का अंजाम देने वाले चार युवाओं के गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ। कामता के 21 वर्षीय असजद समेत चार जो गिरफ्तार हुए उनकी उम्र 21 से 25 के बीच है। जो कुछ पैसों के लिए अपराध की दुनिया सुहावना लगने लगा। जांच के बाद डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि अपराधिक संगठन राहुल गैंग से घटनाओं के बाद दस हजार 12 हजार रकम भुगतान किया गया था। डीएसपी ने यह भी बताया कि लग्जरी जिंदगी के लिए युवा रोजगार की ओर न जाकर क्राइम की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। बताया गया कि चार की गिरफ्तारी तो पुलिस ने कर ली है पर चार की तलाश और जारी है। विशेषकर पिपरवार,करारी, टंडवा,म...