लखनऊ, जुलाई 15 -- परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट यात्रा प्रकरणों की जांच में वीडियो बनाना अनिवार्य होगा। साथ ही पांच या पांच से अधिक बिना टिकट यात्री मिलने पर प्रवर्तन दलों और एआरएम पर कार्रवाई की जाएगी। निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने सोमवार को आदेश जारी किया। परिवहन निगम ने अपनी प्रवर्तन टीम को बॉडी वार्न कैमरा दिया है। अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रवर्तन टीमों के लिए प्रयोग अनिवार्य है। अब जो भी कार्रवाई करें, उसमें वीडियो बनाया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में मुख्यालय के स्क्वाड ने कार्रवाई नहीं की है और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक या क्षेत्रीय स्क्वाड ने पांच से ज्यादा बिना टिकट यात्री पकड़े हैं, तो ऐसे प्रकरण में मुख्यालय के स्क्वाड को तत्काल हटा दिया जाए। ...