लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ। यातायात निदेशालय ने पांच या इससे अधिक चालान होने पर संबंधित गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को फिर से पत्र भेजा गया है। अभी तक पूरे प्रदेश में ऐसे 990 वाहन चालकों के डीएल निरस्त किए जा चुके है। इसी तरह 3991 रजिस्ट्रेशन भी रदद किए जा चुके है। यातायात निदेशालय के मुताबिक प्रदेश में चालान की बकाया राशि करोड़ों में है। आंकड़ों के मुताबिक तीन लाख से अधिक गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए परिवहन विभाग को फिर से लिखा गया है। इसी तरह 55 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस भी इसी कार्रवाई के दायरे में जल्दी ही आएंगे। इनके निरस्त करने के लिए भी पत्र फिर से भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...