अमरोहा, सितम्बर 1 -- बिजनौर बैराज से 167108 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोमवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 200.65 मीटर पर पहुंच गया। तिगरी गंगा एक बार फिर से खतरे के निशान की तरफ बढ़ने लगी है। खादर क्षेत्र के कई गांवों के आसपास पानी भरा है। कुछ गांवों तक पानी पहुंच गया है, जिसके चलते ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। बीते करीब चार दिन से तिगरी गंगा का जलस्तर स्थिर था। बिजनौर बैराज से रोजाना पानी छोड़ा जा रहा था लेकिन इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज होने की वजह से गंगा का जलस्तर 200.60 मीटर दर्ज किया जा रहा था लेकिन सोमवार को तिगरी गंगा का जलस्तर पांच सेमी बढ़कर 200.65 मीटर दर्ज किया गया। बाढ़ खंड विभाग के अनुसार सोमवार को 167108 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बन गए। जाटो वाली...