लखनऊ, फरवरी 21 -- खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की पांच टीमों ने एक साथ पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापेमारी की। छापेमारी से क्लीनिकों में भगदड़ मच गई। कई जगह हंगामा हुआ। वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही शहर के दूसरे सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। कई डॉक्टर क्लीनिक बंद करके भाग गए। आरोप हैं कि आयुर्वेद के नाम पर मरीजों को स्टाराइड व एलोपैथिक दवाएं बेची जा रही हैं। टीम ने जांच के लिए दवा के नमूने एकत्र किए हैं। छापेमारी के लिए कई जिलों के ड्रग इस्पेक्टर बुलाए गए आईजीआरएस पोर्टल पर 18 फरवरी को शिकायतें आई थीं, जिसमें कहा गया था कि शहर के पांच सेक्सोलॉजिस्ट आयुर्वेद के नाम पर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। आयुर्वेद में स्टाराइड व एलोपैथिक दवाएं मिलाकर बेच रहे हैं। शासन ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस...