कोडरमा, सितम्बर 9 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। पांच सूत्री मांगों को लेकर निजी विद्यालय संघर्ष समिति ने तिलैया डैम स्थित ग्रिजली स्कूल के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सोमवार से शुरू किया। इसकी अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि विजय मोदी ने की, जबकि संचालन अरविंद कुमार ने किया। धरना के पूर्व एक रैली भी निकाली गई। धरना में प्रमुख मांगों में स्थानीय छात्र-छात्राओं को मासिक फीस में 50 प्रतिशत छूट देने, खास दुकान से यूनिफार्म व कॉपी-किताब की खरीदारी की बाध्यता पर रोक लगाने, कक्षा 1 से 12 तक एनसीईआरटी की किताब चलाने, मल-मूत्र नाले में नहीं बहाने आदि मांग शामिल हैं। धरना को जिप सदस्य महादेव राम, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव, कांटी पंसस राजकुमार पांडेय, पंसस प्रभु यादव, कांटी मुखिया प्रतिनिधि लखन यादव, पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद, अरविंद...