हजारीबाग, जनवरी 28 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सहयोगी दलों के समर्थन के साथ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के निकट पांच सुत्री मांग को लेकर कांग्रेसी नेता संजय तिवारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव और मंच संचालन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पांच सूत्री मांग बिल्कुल जायज है । उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल और निजी स्कूलों मममामी ढंग से फीस लेने के खिलाफ ये आमरण अनशन का आगाज है । जिले के कुछ सरकारी पदाधिकारी जो आरएसएस और भाजपा मानसिकता के हैं वह झारखंड के गठबंधन सरकार और लोकप्रिय मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर...