चतरा, जून 13 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर आपरेटर संघ के चतरा जिला ईकाइ अपने 5 सूत्री मांगो को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए नियमावली बनाया गया है, परंतु नियमावली में कर्मचारियों से संबंधित कई मांग है जो नियमावली में शामिल नहीं किया गया है। आरोप है कि कर्मचारियों के हित का ध्यान रखकर नियमावली नहीं बनाया गया है। संघ के प्रतिनिधि मंडल अपने मांगों से संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम से डीसी को सौंपा गया। मांग पत्र में निर्धारित मानदेग का भुगतान करने, समान काम के बदले समान वेतन देने, बिहार सरकार के तर्ज पर सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा 60 वर्ष तक सुरक्षित करने सहित कई मांगे शामिल है। मौके पर प्रमोद ...