रामगढ़, जून 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना को विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांगो को लेकर सुबह छह बजे से बंद कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संजय गंझू ने कहा कि 19 मई को प्रबंधन को पांच सूत्री मांग पत्र दिया था। जिसमें लोकल सेल में पीएलसी कोयला ना देकर आरओएम कोयला प्रतिमाह 30 हजार टन देने, प्रबंधन जिन विस्थापितों को परेज बैंक कॉलोनी में बसाया है उनका क्वार्टर काफी जर्जर है उसे मरम्मत करवाया जाए, परेज छठ तालाब का सुंदरीकरण किया जाए, परेज परियोजना से सटे अगरवा टोला में जमीन के अंदर कोयला में आग लगी हुई है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है उसे तत्काल बुझाया जाए और परियोजना में चल रहे ठेका कार्यो में ग्रामीण विस्थापितों को 75 प्रतिशत भागीदारी स...