हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) से जुड़े लोको पायलट ने मंगलवार से 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उनका स्पष्ट कहना है कि मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। लोको पायलट टीए में 25 प्रतिशत वृद्धि के उपरांत माइलेज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोतरी देने, किलोमीटर भत्ते को नियमानुसार 70 प्रतिशत आयकर मुक्त रखने, आवधिक विश्राम (पीआर) 46 घंटे करने, रात्रि ड्यूटी को लगातार अधिकतम दो रात्रि ड्यूट तक सीमित रखने व सहायक लोको पायलट से हैंड ब्रेक लगवाने-रिलीज करवाना व एफएसडी ढुलवाना बंद करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। संगठन के ब्रांच सेकेट्री मो. अफसर अली खान ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर 48 घंटे की भूख हड़ताल की जा रही है। मां...