धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद पांच सूत्री मांगों को लेकर रविवार को गोल्फ ग्राउंड में झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ की बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमारी और जिलाध्यक्ष डिंपल चौबे शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधानसभा सत्र में ड्रेस कोड, बीमा, मानदेय बढ़ोतरी समेत पांच सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो संघ ठोस कदम उठाने को बाध्य होगा। मौके पर जिले के सभी प्रखंडों की अध्यक्ष, सचिव और सैकड़ों पोषण सखियां मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...