बांका, अगस्त 12 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ के आह्वान पर 11 अगस्त से 14 अगस्त तक बिहार के सभी भू-सर्वेक्षण कार्यालय के कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है। इसके लिए संघ ने सरकार के मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री एवं विभाग के सचिव को पत्र देकर सूचित किया है। संघ के आह्वान पर फुल्लीडुमर भू- सर्वेक्षण के कर्मियों ने भी अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भू-सर्वेक्षण कर्मियों ने बताया कि उनके शांतिपूर्ण विरोध का उद्देश्य सरकार का ध्यान अपनी पांच सूत्री मांगों की ओर आकृष्ट करना है। जिसके तहत सभी भू-सर्वेक्षण से जुड़े कर्मियों का सेवा कल 60 वर्ष तक करने, पदोन्नति में अनुभव के आधार ...