मधुबनी, नवम्बर 13 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। शहर के ललित नारायण जनता महाविद्यालय कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को मिथिला एक्सीडेंट यूनियन के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में बैठक की और आगामी 17 नवंबर से विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है। एमएसयू के जनता कॉलेज अध्यक्ष कुंदन भारती, जिला अध्यक्ष मुरारी मंडल, अंकित झा आदि ने बताया कि यहां भवनों की भारी कमी है। छात्र-छात्राओं को बरामदे पर बैठाकर वर्ग संचालन करवाना पड़ता है। छात्रावास कैंटीन और पुस्तकालय जैसी आवश्यक सुविधाएं भी यहां छात्रों को नहीं मिल रही है। इन्होंने कहा कि कॉलेज में शीघ्र भवन निर्माण कार्य आरंभ किया जाए। छात्रावास और कैंटीन की सुविधा हो। पुस्तकालय को पुनर्जीवित किया जाए और अन्य...