कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति नगर निगम द्वारा मोतीझील में बैठक की गई। जिसमें पांच सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी। पदाधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त आवेश खान को ज्ञापन भेजा। बैठक की अध्यक्षता सुदर्शन लाल ने की। संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर नगर आयुक्त के संज्ञान में मामला लाने को कहा। घोषणा करते हुए कहा कि यदि मांगों के संबंध में संगठन से बात नहीं की जाती है तो समिति 19 जनवरी को विशाल आमसभा कर आंदोलन की घोषणा करेगी। प्रमुख रूप से रमाकांत मिश्र, हरिओम वाल्मीकि, मुन्ना हजारिया, धीरज गुप्ता, सी एल बड़ेल, उस्मान अली शाह, रमेश चंद शुक्ला, कमरुद्दीन, पिंटू चौधरी, दीप वाल्मीकि, जयपाल सिंह, मुकेश वाल्मीकि, रामप्रकाश भारती, मुन्ना गंगोत्री हरिशंकर शुक्ला सुमिंद कुमार,आदेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...