गिरडीह, जून 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ भवन के समक्ष बुधवार से पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना पर बैठे अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि तिसरी के अंचल अधिकारी और भू-माफिया मुझे जान से मारने की योजना बनाए थे, ताकि झारखण्ड उच्च न्यायालय की रिट याचिका संख्या 5925/2022 में पारित आदेश के आलोक में रजिस्टर 2 की सत्यापित अंचल अधिकारी को देना नहीं पड़े। अंचल अधिकारी ने पहले एसडीपीओ खोरीमहुआ के माध्यम से मुझे तिसरी बुलाने का प्रयास किया, पर जब मैं तिसरी जाने को तैयार नहीं हुआ तब एसडीपओ खोरीमहुआ ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय को मोहरा बनाया। उनके कहने पर मैं तिसरी गया। जहां मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया। काफी संख्या म...