वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, हिटी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को संयुक्त क्रू लॉबी में एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन कर गेट मीटिंग की। रेलकर्मियों ने पांच सूत्री मांगें पुरजोर ढंग से उठाईं। उनकी मांगों में रनिंग एलाउंस बढ़ाने, अन्य विभागों के भांति रनिंग स्टॉफ को भी 4800 ग्रेड पे, रनिंग रूम की स्थिति और सुधार, लोको इंजन में ड्राइवर केबिन को वातानुकूलित एवं शौचालययुक्त बनाना आदि है। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद 36 घंटे में कर्मचारियों को वापस मुख्यालय नहीं बुलाया जा रहा है। जो अफसरों की मनमानी है। मंडल मंत्री एनबी सिंह ने प्रशासन को आगाह किया कि अगर इन मुद्दों को शीघ्र विचार नहीं किया जाता है तो फेडरेशन आगे की रणनीति पर भी विचार करेगा। अध्यक्षता मथुरा तिवारी ने की। इस मौके पर राणा राकेश रंजन,...